The news is by your side.

हेमंत सोरेन को ईडी ने तहखाने में अमानवीय तरीके से रखा है: झामुमो

0 21

पीएनआई ब्यूरो

रांची: झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ईडी के रवैये पर रोष प्रकट किया है. झामुमो महासचिव और प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अमानवीय तरीके से रखा जा रहा है, अमानवीय तरीके से ईडी पेश आ रही है. इसके विरोध में झारखंड सहित पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा. हेमंत सोरेन को ईडी अपनी हिरासत में अमानवीय परिस्थिति में रखे हुए है.दूसरी ओर हेमंत की पेशी के दौरान लगातार मीडिया ट्रायल भी किया जा रहा है. ईडी हेमंत को 13 दिनों की रिमांड पर ले चुकी है. नेता से इतना खौफ है कि उन्हें तहखाने में रखा गया है. ताकि घुट के मर जाएं, रोशनी में मत रखो, ताकि वह अंधा हो जाएं. आवाज ना आए ताकि उनके सुनने की क्षमता खत्म हो जाए. इस अमानवीय परिस्थिति में उनको रखा गया है.भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में अभी सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किये जा रहे हैं. अब हम मुकाबला करेंगे. 15 तारीख से पंचायत स्तर पर प्रतिरोध की आवाज तैयार होगी और तबतक जारी रहेगा जबतक कि हमारे नेता के खिलाफ की गयी साजिश की असलियत सामने ना आ जाए. 16 फरवरी से हड़ताल पर पार्टी उरतेगी. सारे जनसंगठन, सारे श्रमिक संगठन, सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ झामुमो पार्टी भी इस हड़ताल के साथ रहेंगी. यह बातें उन्होंने पार्टी कार्यालय में आयेाजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.